दुनिया में मन को अटकाओगे तो भटक जाओगे भगवान् के श्री चरण में मन को लगाओगे तो जीवनभर के लिए संवर जाओगे - देवी नेहा निधि सारस्वत

श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस 21 कन्याओं के निःशुल्क विवाह समारोह में माताजी पूजन, मंडप, मेहंदी एवं माताजी पूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

दुनिया में मन को अटकाओगे तो भटक जाओगे भगवान् के श्री चरण में मन को लगाओगे तो जीवनभर के लिए संवर जाओगे - देवी नेहा निधि सारस्वत

कथा का सीधा प्रसारण देखने के लिंक को क्लिक करे - https://youtube.com/live/PgGAu-EOwkg?feature=share

उन्हेल I श्रीमद्भागवत कथा समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथा वाचक वृन्दावनवासी पूज्य श्री देवी निधि एवं देवी नेहा जी सारस्वत जी महाराज के मुखारबिंद से स्थानीय नया बसस्टेंड स्थित मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस का विशेष आकर्षण नन्द महोत्सव, श्रीकृष्ण बाललीला, एवं गोवर्धन पूजन रहा देवीजी ने बताया जब तक राघवेन्द्र (श्रीराम) जैसी मर्यादा नहीं आएगी तब तह आप श्रीमद भागवत कथा को नहीं समझ पायेंगे प्रभु श्री राम के चरित्र में धर्म की सम्पूर्ण व्याख्या है l प्रभु कहते है में सिर्फ भक्तजन के प्रेम का भूखा हु, करुणादाई, वात्सल से भरपूर ठाकुर जी की कृपा तभी बरसेगी जब आप सम्पूर्ण कर्मो को त्याग कर प्रभु की शरण में जायेंगे l भरोसा और विश्वार का दुसरा नाम ही भगवान् है जैसे आप ट्रेन, बस, प्लेन से यात्रा करते है तब आप चालाक को नहीं जानते है सिर्फ आप उस पर भरोसा करते है, परन्तु जीवनयात्रा करते समय आप चालक को जानते है फिर भी आपको उस पर भरोसा नहीं रहता l भगवान् पर भरोसा कीजिये आपका जीवन सार्थक रहेगा आरती की पंक्तिया तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा के भाव से जीवन यात्रा कीजिये जब हमारे रक्षक भगवान् है ठाकुर जी है तो इस जीवन रूपी यात्रा में निश्चिन्त होकर यात्रा कीजिये निर्मल बनना पढ़ेगा तभी गोविन्द आपको अपने श्री चरण में स्थान देगा भगवान् को प्रसन्न करने के लिए ग्यानी होना आवश्यक नहीं है नाही धन और तपस्या की आवशयकता है वः मिलेगा सिर्फ सच्चे प्रेम से,  जब सच्चा भक्त रोता है को भगवान भी रोते है उन्हे भी कष्ट होता है सम्पूर्ण सृष्टि में निःस्वार्थ भाव स प्रेम सिर्फ श्री हरी ही कर सकता है बाकी तो सब मोह माया है, अपने मन के भटकाव को समाप्त करे, दुनिया में मन को अटकाओगे तो भटक जाओगे भगवान् के श्री चरण में मन को लगाओगे तो जीवनभर के लिए संवर जाओगे l कथा मनोरंजन का विषय नहीं है, कथा तो मनोमंथन का विषय है कथा पांडाल मनोरंजन का स्थान नहीं है, हरी से जोड़ना ही कथा का का मूल लक्ष्य है  l 


प्रेम को पारिभाषित करते हुवे देवीजी ने बताया लव, प्यार और प्रेम में जमीन आसमान का अंतर होता है, लवकुछ नहीं होता यह अट्रेक्शन मात्र होता है किसी  से भी हो सकता है यह आपके पालतू जानवर से भी हो सकता है यह क्षणभंगुर होता है आज यहाँ तो कल वहा हो जाता है, प्यार थोडा बहुत कुछ होता है इसमें मोह माया,स्वार्थ होता है यह एक निश्चित समय के बाद समाप्त हो जाता है यह माता पिता पत्नी बच्चो वही प्रेम सबकुछ है यह कभी समाप्त नहीं होता प्रेम कभी सांसारिक जीवन वालो से नहीं होता यह तो सिर्फ हरी से होता है l चिंता चिता बनती है और चिंतन प्रभु के सामने खड़ा होने के लायक बनती है वही प्रयास कभी छोड़ना नहीं चाहिए जीवन में कभी फेल हो जाए तो परेशान मत होइये संघर्ष कीजिये लगातार प्रयास कीजिये नाकामियाबी से डरिये कभी नहीं, उसका सामना कीजिये, दीदी जी ने अब्राहन लिंकन का उदाहरण देते हुवे कहा की वह 56 वर्ष की आयु तह हमेशा हारते रहे कभी चुनाव में तो कभी व्यापार में परन्तु उन्होंने कभी संघर्ष करना नहीं छोड़ा और अंततः वह एक दिन अमेरिका के राष्टपति बने हार से कभी हारिये मत उस हार से हमेशा प्रेरणा लीजिये l 

समिति द्वारा नगर एवं क्षेत्र की निर्धन कन्याओं के निःशुल्क विवाह समारोह में पिछले वर्ष ग्यारह कन्याओं के लक्ष्य को बढ़ाते हुवे इस वर्ष इक्कीस कन्याओं के निःशुल्क विवाह समारोह गुरूवार को माताजी के कार्यक्रम से प्रारम्भ हुवा l माताजी पूजन कार्यक्रम तथा कथा श्रवण करने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सतीश मालवीय पहुचे उन्होंने व्यास पीठ पर शीश नमन करते हुवे कथा का श्रवण किया l  गुरूवार को कथा विश्राम के पश्चात सांयकाल में मंडप, मेहंदी तथा रात्रिकालीन समय में महिला संगीत का कार्यक्रम का आयोजन पांडाल में कथा समिति द्वारा किया गया प्राणाग में 21 मंडप बनाये गए अथिति सत्कार एवं विवाह समिति प्रभारी अश्विन मारू ने बताया की कन्यादान में आमजनमानस द्वारा बढ़ चढ़ कर दान दिया जा रहा है कन्याओं के धर्म के माता पिता के बनने का सिलसिला जारी है इस क्रम में ओम जाट, कैलाश मोडावत, पंकज गुप्ता, शाकिर भाई, गुड्डू भाई, नरेन्द्र जैन, दिलीप सिंह, रहीम भाई, जीतेन्द्र सिसोदिया ने लिया l गेस चूल्हे कनेक्शन के लाभार्थी राहुल जैन आलोट तथा आशीष जैन नागदा ने लिया l साथ ही हेमर सिह, सचिन जैन, बनालाल कचरावत द्वारा भी लाभ लिया गया l  


गुरूवार को कथा में ठाकुरजी को छप्पनभोग लगाया जिसका लाभ सतीश कुमार उंकारलाल मेहता परिवार संदीप, वैभव मेहता द्वारा लिया गया, शुक्रवार को केवटप्रसंग मंगलयात्रा के साथ नगर एवं क्षेत्र की 21 कन्याओं का निःशुल्क विवाह समारोह का आयोजन में बारात आगमन के साथ मंगल फेरे तथा कन्याओं का विवाह कथा पांडाल में संपन्न होगा l कल रुकमनी विवाह के लाभार्थी धरमपाल पालीवाल परिवार हे तथा बारात आगमन का लाभपाटीदार भगोरिया कलालखेड़ी परिवार ने लिया I
व्यास पीठ की आरती का लाभ कैलाश सोनी, ज्ञानेश सोनी, दिलीप मेहता, लक्ष्मीनारायण मंदिर महिला मंडल, वसुदेव गोधाम गोशाला पासलोद, मुखर्जी चौक युवा मंच, सीतलामाता महिला मंडल, ने लिया |