उन्हेल में सात दिवसीय भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव की शुरुआत
उन्हेल में मंगलवार से कथा वाचक संत नारायण प्रसाद ओझा महाराज के मुखारबिंद से स्थानीय गोपी गार्डन परिसर में सात दिवसीय भव्य श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान महोत्सव की शुरुआत में एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा की शुरुआत स्थानीय सावरिया सेठ मंदिर से बैंडबाजों के साथ अति उल्लास के साथ निकाली गई। जो उन्हेल के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल गोपी गार्डन पहुंची।
जहां कथा वाचक पंडित नारायण प्रसाद ओझा ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा में मुख्य रूप से मदनलाल पांचाल,हीरालाल पांचाल, गणपत पांचाल, भेरूलाल पांचाल, अमृत पांचाल, निलेश पांचाल, राकेश पांचाल, कमलेश पांचाल, वासुदेव पांचाल, गोपाल चौहान रामप्रसाद पांचाल शाजापुर, रमेश चंद्र पांचाल देवास,दिनेश सांकला,क्रांति शर्मा,सुरेश सांकला,मनोज मारू,दिनेश चौहान, विकास जायसवाल,आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। जानकारी कमलेश पांचाल द्वारा दी गई।
कथा के प्रथम दिवस पर श्रद्धालु धर्मालु कथा श्रावकों द्वारा भक्ति रस में डूब कर धर्म लाभ लिया गया। कथा के सातों दिवस के मुख्य जजमान मुख्य लाभार्थी हीरालाल पांचाल (मंडोवरा) परिवार रहेंगे। श्री पांचाल द्वारा अधिक से अधिक धर्मालु जनों को कथा सुनने आने का आग्रह किया गया।