श्री महाकालेश्वर मंदिर में सूरत के भक्त द्वारा चांदी के आभूषण दान किये

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सूरत के भक्त द्वारा चांदी के आभूषण दान किये

उज्जैन 29 जनवरी 2025 ।  श्री  महाकालेश्वर मंदिर में  मुम्बई  से पधारे दीपक रमेश पीवेलकर द्वारा मंदिर के पुरोहित पं.आदेश शर्मा की प्रेरणा से  01 रजत मुकुट मय चंद्रमा व नाग सहित , 02 नग कुंडल, 01 नग मुंडमाला, 01 त्रिशूल श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित किया गया। जिसका लगभग वजन 10228.08 ग्राम है जिसे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।